कमलेश तिवारी हत्याकांड: सामने आई घटना की साजिश
उत्तरप्रदेश के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की गुत्थी 24 घंटे में ही शनिवार दोपहर तक सुलझ गई। तो वहीँ हमला सूरत के फरीद और अशफाक ने किया था, वो दोनों फरार हैं। बता दे की जांच में सामने आया- घटना की साजिश दुबई में रची गई। हत्या को अंजाम देने के लिए सूरत में गैंग बनाई गई जिसके बाद लखनऊ जाकर हत्या की गई। घटनास्थल पर मिले मिठाई के डिब्बे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरत से साजिश में शामिल मौलाना मोहसिन सलीम शेख, फैजान युनूस भाई जिलानी और रशीद शेख को गिरफ्तार किया है।
तो वहीँ बता दे फैजान युनूस सूरत की दुकान से मिठाई खरीदते वक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था जिससे मौलाना मोहसिन को पकड़ा गया। जबकि यूपी एटीएस ने कमलेश तिवारी पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम रखने वाले बिजनौर के दो मौलानाओं माेहम्मद मुफ्ती नईम काजमी और इमाम माैलाना अनवारुल हक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
POSTED BY : KRITIKA