कमलेश तिवारी हत्याकांड में मौलाना हुआ गिरफ्तार
कमलेश हत्याकांड के आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन को पनाह देने के आरोपी मुफ्ती कैफी अली को लंबी पूछताछ के बाद यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैफी पर आरोप है कि हत्या के बाद लखनऊ से बरेली पहुंचे दोनों हत्यारों की जानकारी होने के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी बल्कि उनको पनाह देने और भगाने में मदद करता रहा।
वहीं दूसरी तरफ बरेली से हिरासत में लिए गए नावेद के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि उसने अशफाक और मोइनुद्दीन को बरेली में रात में रुकवाने और फिर अगले दिन नेपाल तक पहुंचाने में मदद की,
POSTED BY
RANJANA