कमलेश तिवारी हत्याकांड का सामने आया नया खुलासा

‘शाबाश अशफाक, तुमने कौम का नाम रोशन कर दिया, फिक्र मत करना। तुमको महफूज निकाल लूंगा।’ बता दे कमलेश की हत्या के बाद यह बात नागपुर निवासी आसिम अली ने अशफाक से कही थी। उसने अशफाक के हौसले की दाद देते हुए दोनों को यूपी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। तो वही आसिम ने उससे कहा, ‘किसी तरह से कर्नाटक पहुंचो। वहां दोनों के सरेंडर का पूरा इंतजाम कर दिया जाएगा।’ आसिम ने यह जानकारियां बुधवार को पुलिस की पूछताछ के दौरान दी हैं।

साथ ही बता दे अशफाक ने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ने के नाम पर आसिम से संपर्क किया था। आसिम ने बताया कि अशफाक अपनी फेसबुक आईडी पर पार्टी का प्रचार-प्रसार करता था। उसकी कई पोस्ट और वीडियो को शेयर भी करता था। बाद में पता लगा कि वह कमलेश तिवारी के भी संपर्क में है।
वहीँ पुलिस की पूछताछ में अशफाक और मोइनुद्दीन ने बताया कि वह दोनों मेहमान बनकर आए थे इसलिए मिठाई साथ लाए थे। अशफाक ने बताया कि उसने पहले गुजरात में हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जैमिन दवे बापु को पार्टी फंड में 50000 रुपया देने का लालच दिया था।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *