कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: शिवराज सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 23 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिए हैं, यह अल्पसंख्यक की सरकार है। इस वक़्त कांग्रेस के पास सिर्फ 91 सदस्य बचते हैं। नैतिक रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या विधानसभा में बहुमत प्राप्त करना चाहिए। हम मांग करेंगे कि अभिभाषण को स्थगित कर पहले सरकार विश्वास मत प्राप्त करें। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस मुसीबत के लिए केवल और केवल कांग्रेस उत्तरदायी है। यह कांग्रेस द्वारा पैदा किया गया उनका अंदरूनी संकट है, भाजपा का इससे लेना-देना नहीं है।
RANJANA