कमजोर अर्थव्यवस्था के कारण महंगाई भत्ता पर लगाई रोक: मध्यप्रदेश सरकार
कोरोना वायरस के कारण मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुए सरकार कोई भी अतिरिक्त खर्च उठाने के हालात में नहीं है। इसको परिस्थिति को देखते हुए शिवराज सरकार ने पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के निर्णय पर रोक लगा दी है। वही, कमल नाथ सरकार ने मार्च के वेतन से महंगाई भत्ता देने का निर्णय 16 मार्च को लिया था। विभागों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन वित्त विभाग ने आदेश को लागू न होने के निर्देश पारित किये। कमल नाथ सरकार ने एक जुलाई 2019 से प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया था। इसके लिए पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को स्वीकृत किया गया था। लेकिन कोरोना की महामारी के कारण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए सरकार ने फिलहाल महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने के आदेश को स्थगित कर दिया है।
RANJANA