कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जीता चुनाव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने चुनाव जीत लिया है, लेकिन पार्टी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला। लिबरल पार्टी को 157 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के आंकड़े 170 सीटों से 13 सीटें कम है। मुख्य विपक्षी नेता एंड्रयू स्कीर की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीटें जीतीं। चुनाव में वामपंथी रुझान वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और भारतवंशी जगमीत सिंह किंग मेकर बनकर उभरे हैं। एनडीपी ने 24 सीटें जीतीं है।
वहीं दूसरी तरफ अलगावादी पार्टी ब्लॉक क्यूबेकोइस को 32 सीटें मिलीं। इससे पहले हुए चुनाव में करीब 65% मतदान हुआ था। चुनाव में 18 पंजाबी सांसद बने हैं, जिसमें 13 पंजाबी सांसद ट्रूडो की पार्टी से हैं। ट्रूडो ने दूसरी बार सत्ता हासिल की है। ट्रूडो ने कहा- ‘‘कनाडा की जनता ने प्रगतिशील एजेंडा चुना है।’
POSTED BY
RANJANA