कनाडा और ब्रिटेन ने कहा, मिसाइल से हुआ हादसा: तेहरान विमान क्रैश
तेहरान एयरपोर्ट पर क्षतिग्रस्त हुआ विमान ईरान की ही मिसाइल से गिरा था। ईद दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह दावा किया है। ट्रूडो ने कहा कि सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान तेहरान से टेकऑफ करने के ठीक बाद किसी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से टकराकर गिरा था। सूत्रों के अनुसार ट्रूडो ने कहा- हो सकता है यह जानबूझकर न किया गया हो, लेकिन कनाडाई नागरिकों के कुछ सवाल हैं और उनका जवाब दिया जाना जरूरी है। यूक्रेन एयरलाइन का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें 176 लोगों की मौत हुई थी।
POSTED BY
RANJANA