कंपनी ने तैयार की कार्बन डाइऑक्साइड से दुनिया की पहली कार्बन निगेटिव वोदका
अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी एयर को. ने हवा से दुनिया की पहली कार्बन निगेटिव वोदका तैयार की है। कंपनी का दावा है कि इसे हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड सोलर पावर मशीन से एथेनॉल में तब्दील करके बनाया गया है। बता दे वोदका की हर बोतल में 0.4 किलो कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, इसका स्वाद आम वोदका से अलग है। वोदका आमतौर पर अनाज जैसे गेहूं को फर्मेंट करके तैयार की जाती है, लेकिन नई वोदका को अलग तरह से तैयार किया गया है। इसके निर्माण की तकनीक काफी अलग है, जो हवा से CO2 को अलग करने में सक्षम है।
POSTED BY
RANJANA