कंपनियों ने कम किया ‘रिंग टाइम’ अब फोन आने पर महज 25 सेकेंड बजेगी आपकी घंटी
भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क से बाहर जाने वाली कॉल पर घंटी बजने का टाइम घटाकर 25 सेकेंड कर दिया है. दोनों कंपनियों की तरफ से यह फैसला रिलायंस जियो के साथ बढ़ रहे कंप्टीशन के कारण लिया है. वैसे कॉल आने के समय बजने वाले फोन की अवधि 35 से 40 सेकेंड तक होती है.
आपको बता दे दोनों कंपनियों की तरफ से उठाए गए इस कदम का मकसद कॉल जुड़े रहने के समय के अनुसार उसपर लगने वाले इंटरकनेक्ट यूज चार्ज की लागत घटाना भी है. इंटरकनेक्ट यूज चार्ज किसी एक नेटवर्क की तरफ से दूसरे नेटवर्क द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए दिया जाता है. एयरटेल ने देश-भर में अपने पूरे नेटवर्क पर घंटी का समय घटाया है, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने कुछ सर्किल में ही इसे लागू किया है.
POSTED BY
RANJANA