कंपनियां सरकार को प्रतिदिन दे रही है एक लाख पीपीई किट
देश कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ने के लिए लॉकडाउन समेत भिन्न-भिन्न प्रकार के समाधान कर रहा है। इस दौरान सरकार द्वारा लोगों को परामर्श दिए जा रहे है कि वह इस घातक वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें और बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करें।
दूसरी तरफ, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मास्क को लेकर कहा है कि दो माह पहले तक भारत में पीपीई बनाने वाली एक भी कंपनी नहीं थी, परंतु पिछले दो महीने में 104 ऐसी कंपनियां तैयार हुई हैं जो पीपीई किट बना रही हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि ये कंपनियां सरकार को प्रतिदिन एक लाख पीपीई किट तैयार कर दे रही है।
RANJANA