कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़ अन्य में लॉकडाउन की मिलेगी रियायत: सीएम खट्टर
हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 20 अप्रैल के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत रेड जोन के चारों जिलों में आर्थिक क्रियाओं के लिए राहत दी जाएगी। इस दौरान सीएम मनोहरलाल ने कहा कि रेड जोन के जिलों में बनाए गए नियंत्रित क्षेत्र में अभी कोई राहत नहीं मिलेगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़ कर अन्य क्षेत्रों में लॉकडाउन से छूट दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि रेड जोन जिलों के कंटेनमेंट इलाको से पृथक के भागो में आर्थिक क्रियाओं को रियायत देने के लिए ब्लाॅक, जिला व राज्य स्तर पर भौतिक दूरी योजना कमेटियां बनाई जा रही हैं। ये समितिया अपने स्तर पर इजाजत देंगी। ब्लॉक स्तर की कमेटी बाजारों में दुकान, लघु कार्यशाला समेत अन्य गतिविधियों को रियायत देगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर की समिति ऐसे आर्थिक संस्थानों को रियायत देने के लिए प्राधिकृत होगी जहां सामाजिक दूरी के मापदंड पूर्ण तरीके से अपनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त बड़े संस्थानों को राज्य स्तरीय समिति अनुमति देगी। ये समितियां हर कोई पांच दिन में अपने द्वारा दी गई इजजातो का पुनर्मूल्यांकन करेंगी।
RANJANA