ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंचे शिव थापा और पूजा रानी
भारत के बॉक्सर शिव शापा ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंच गए है तो वहीँ उन्होंने 63 किलोग्राम भार वर्ग में जापान के डाइसुक नारिमात्सु को हराया है। साथ ही महिलाओं में पूजा रानी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में ब्राजील की बीत्रिज सोअर्स को शिकस्त दी। बता दे पूजा ने इस साल एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था।
तो वहीँ दूसरी ओर, पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग और वहलिंपुइया पुरुषों के 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए है और दोनों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।
POSTED BY : KRITIKA