ओडिशा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन
ओडिशा ने कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल को समाप्त हो रहे राष्ट्रीय लॉक डाउन से पहले ही घोषणा कर दी है कि राज्य में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा.
इस दौरान सीएम नवीन पटनायक ने ये आदेश जारी करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस सबसे बड़ी घातक बीमारी है, जिससे परोपकारी संघ लड़ रहा है. इसके बाद जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा.’ इसी के साथ ही सीएम नवीन पटनायक ने विश्वास दिया कि पहले की तरह जरुरी सामानों के परिवहन में कोई दिक्कत नहीं होगी. हम कोरोना वायरस की जांच और इलाज की सुविधाओं को बढ़ाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं. हमने राज्य में जल्द से जल्द एक लाख जांच करने की योजना बनाई है. साथ ही उन्होंने कहा, कि शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे.
RANJANA