ओडिशा और असम सरकारें गरीबों-मजदूरों को देगीं ये सुविधाएं
ओडिशा और असम सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए अलग से कुछ कदमों का ऐलान किया है,
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने हर पंचायत में फ्री किचन का ऐलान किया है जो 100 से 200 लोगों को रोज का खाना पकाकर लोगों को मुहैया कराएगी. इसके अतिरिक्त 114 शहरी इलाकों में 65 हजार रजिस्टर्ड विक्रेताओं के लिए प्रति विक्रेता 3000 रुपये देने का ऐलान भी किया है.
वहीं असम सरकार ने भी दिहाड़ी मजदूरों को 7 दिनों तक मदद देने का ऐलान किया है. इसी दौरान असम सरकार में मुख्य सचिव संजय कृष्णा ने राज्य स्तरीय टास्क फोर्स से एक मीटिंग के बाद कुछ निर्देश जारी किए हैं. वही, कामरूप मेट्रोपॉलिटिन जिले के डिप्टी कमिश्नर यह 66 प्वाइंट्स पर मोबाइल वैन के जरिए गुवाहाटी जिले में सब्जियों के बेचे जाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे,
RANJANA