ऑनलाइन गेमिंग के शौकीनों के लिए तैयार हुआ गेमिंग बेड
ऑनलाइन गेमिंग के शौकीनों के लिए गेमिंग बेड बनाया है। बता दे इस पर लेटकर गेम खेल सकते हैं। इससे खिलाड़ियों को कोई समस्या नहीं होगी। इस बेड में एक मेट्रेस के साथ एलिवेटिड हेड बोर्ड लगा है और साथ ही एक डेस्क भी फिट किया हुआ है। गेम खेलते हुए स्नैक्स खाने का मजा खराब न हो, इसलिए एक स्नैक होल्डर भी लगा है और इसके अतिरिक्त इसमें स्मार्टफोन होल्डर भी है इसलिए गेम का मजा लेते समय गलती से भी स्मार्टफोन गिर ना जाए। इस बेड की कीमत 1100 डॉलर यानी करीब 81 हजार रुपए है।
RANJANA