ऑड ईवन के पहले दिन दिखा कम ट्रैफिक, काटे गए 271 चालान
ऑड-ईवन का असर दिल्ली की सड़कों पर सोमवार को साफ नजर आया वहीँ पहले दिन गाड़ियां आम दिनों जितनी नजर नहीं आईं। ट्रैफिक स्मूद तरीके से चलता नजर आया और जिन रास्तों और चौराहों पर पीक आवर्स के दौरान लंबा जाम लगा रहता है, वहां भी हालात बदले हुए नजर आए।
तो वहीँ ऑड-ईवन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 200 जगहों पर विशेष टीमें तैनात की थीं, जिन्होंने सुबह से ही रूल तोड़ने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। वहीँ दिल्ली सरकार ने ट्रैफिक पुलिस को रूल तोड़ने वालों के 4 हजार रुपये के चालान काटकर जुर्माना ऑन स्पॉट भी वसूल करने की इजाजत दी है, ऐसे में कुछ लोग मौके पर ही जुर्माना भरते भी नजर आए।
बता दे दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के पहले दिन नियमों के उल्लंघन के मामले में 271 चालान किए गए और इस आंकड़ों के मुताबिक जहां ट्रैफिक पुलिस ने 233 चालान किए, वहीं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमों ने पूरे दिन में 19 चालान किए साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीमों ने भी 19 चालान किए।
POSTED BY : KRITIKA