ऑटो सेक्टर: अगस्त में कारों की बिक्री में 29 फीसदी गिरावट
कारो और मोटर वाहनों में लगातार २० महीने से बिक्री में गिरावट का सिलसिला चल रहा है. अगस्त में भी कारों की बिक्री में 29 फीसदी की भारी गिरावट आई है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में तो 36 फीसदी की भारी गिरावट आई है. अगस्त के महीने में मारुति सुजुकी ने कुल 93,173 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में मारुति ने 1,45,895 कारों की बिक्री की थी. लगातार दूसरे महीने मारुति की बिक्री 1 लाख कारों से कम हुई है.जिन ऑटो कंपनियों ने नए मॉडल नहीं लॉन्च किए उनकी हालत तो और भी खराब रही है. सूत्रों के मुताबिक होंडा कार्स की बिक्री में 51.3 फीसदी और टोयोटा की बिक्री में 24.1 फीसदी की गिरावट देखी गई. टाटा मोटर्स की बिक्री में तो 58 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 23 अगस्त को इकोनॉमी को सुधारने के लिए कई ऐलान किए थे, जिनमें ऑटो सेक्टर को राहत देने वाली कई घोषणाएं भी थीं. इंडस्ट्री लगातार इस बात की मांग कर रही है कि कारों पर जीएसटी रेट 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए. अब पूरे इंडस्ट्री की नजरें 20 सितंबर को गोवा में होने वाली अगली जीएसटी कौंसिल की बैठक पर लगी हैं, कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आखिर कारों पर जीएसटी घटाई जाती है या नहीं.