एसए बोबडे ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के स्थापना दिवस पर दिया बयान
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के 79वें स्थापना दिवस पर कहा, टैक्स मतभेदों का जल्द समाधान किया जाए, यह करदाताओं के लिए इन्सेन्टिव की तरह होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द समाधान से मुकदमेबाजी में फंसी रकम भी रिहा होगी। साथ ही लटके मामलों पर चिंता जाहिर करने के साथ-साथ यह भी कहा कि कर न्यायपालिका देश को चलाने में मुख्य रोल निभाती है।
RANJANA