एशियाई शहरों में जल्द ही ड्रोन जैसी टैक्सी से कर सकेंगे यात्रा
एशियाई देश सिंगापुर में जल्द ही ड्रोन जैसी उड़ने वाली टैक्सी नजर आएगी। तो वहीँ हाल में ही इसका परीक्षण किया गया जिसमे कंपनी को उम्मीद है कि इसके इस्तेमाल से यातायात में एक नई क्रांति आएगी। 18 प्रोपेलर वाली ड्रोन टैक्सी को जर्मन फर्म वोलोकॉप्टर ने विकसित किया है। हाल में हुई जांच के दौरान विमान में सुरक्षा के लिए पायलट भी मौजूद थे और वोलोकॉप्टर ने सिंगापुर के मरीना बे क्षेत्र पर करीब 3 मिनट तक उड़ान भरी। बता दे होवर-टैक्सियां- छोटे हेलिकॉप्टरों जैसी हैं।
साथ ही बता दे यह ड्रोन जैसी तकनीक पर संचालित की जाएंगी।सिंगापुर में ऐसे वोलोकॉप्टर का पहली बार परीक्षण किया गया है और वोलोकॉप्टर को व्यावसायिक रूप से 2 से 4 साल में चलाए जाने की उम्मीद है। वहीँ कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्लोरियन रियूटर ने कहा- हमारा लक्ष्य इसे जकार्ता, मनीला और बैंकॉक ले जाने का है। वहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इसे भारत और चीन में भी शुरू करेंगे। वहीँ सिंगापुर में इसका इस्तेमाल मरीना बे से सेंटोसा द्वीप के लिए होगा.
POSTED BY : KRITIKA