एल्यूमिनियम पैकेजिंग का कम करें इस्तेमाल, हड्डियों को पहुंचा सकता नुकसान
एक नए अध्ययन में पाया गया है कि एल्यूमिनियम पैकेजिंग में रखे खाद्य पदार्थो का सेवन कम करने से सेहत से जुड़े खतरों से बचा जा सकता है। शरीर में एल्यूमिनियम कंपाउंड के उच्च स्तर के कारण न्यूरोटॉक्सिक विकास संबंधी विकार के साथ ही किडनी, लिवर और हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है।
शोधकर्ताओं ने मौजूदा डाटा के आधार पर खाद्य पदार्थो के जरिये शरीर में पहुंचने वाले एल्यूमिनियम कंपाउंड की मात्रा का मूल्यांकन किया है। कि शरीर में निम्न लिंफोसाइट ब्लड सेल्स किसी बीमारी की प्रारंभिक निशानी हो सकती हैं। इसका संबंध किसी रोग के चलते मौत के उच्च खतरे से भी पाया गया है। लिंफोसाइट श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक प्रकार है।
POSTED BY
RANJANA