बिपिन रावत ने एयर डिफेंस कमान का खाका तैयार करने का दिया आदेश
देश के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही एयर डिफेंस कमान का गठन किया जाएगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालने वाले जनरल बिपिन रावत ने अपने पहले फैसले में 30 जून तक एयर डिफेंस कमान का खाका तैयार करने का आदेश दिया है। जनरल रावत ने देश के पहले सीडीएस तौर पर बागडोर संभाली थी।
इसी दौरान सीडीएस ने एकीकृत रक्षा स्टाफ के अधिकारियों के साथ बैठक की और अनेक प्रतीक्षागृह के प्रमुखों को तीनों सेनाओं के बीच समयबद्ध तरीके से संगति और अनुकूलता बढ़ाने के लिए संस्तुति देने को कहा।
POSTED BY
RANJANA