एयरटेल ने 11 सर्किल्स में किया 3G नेटवर्क बंद
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 11 सर्किल्स में 3जी नेटवर्क बंद कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस साल मार्च तक एयरटेल का प्लान मौजूदा रंगावली को बढ़ावा कर अपने 4G नेटवर्क पर सुधार करने का है. टेलीकॉम सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल का उद्देश्य सब्सक्राइबर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है. बता दे 3G नेटवर्क बंद कर कंपनी अपना फोकस ज्यादा खर्च करने वाले यूजर्स को बेहतर सर्विस देने पर बढ़ाएगी.
RANJANA