एम्स में ऑपरेशन की प्रतीक्षा अवधि हुई आधी
एम्स में ऑपरेशन की प्रतीक्षा करने वाले मरीजों को जल्द राहत की संभावना है। प्रशासन ने अस्पताल परिसर में बने सर्जिकल ब्लॉक को शुरू करने की कार्यों का विवरण तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि सर्जिकल ब्लॉक मई के अंत तक शुरू हो जाएगा। बता दे यह ब्लॉक दो फेज में शुरू होगा। पहले फेज में 100 बेड और फिर दूसरे फेज में 100 बेड शुरू होंगे। 12 ऑपरेशन थिएटर वाले इस ब्लॉक में कुल 200 बेड होंगे। यह ब्लॉक शुरू होने से किडनी ट्रांसप्लांट और अन्य सर्जरी की वेटिंग कम होने की संभावना है।
RANJANA