एम्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया बड़ा फैसला
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बड़ा निर्णय लिया है। इस दौरान एम्स अपने भवन में बने ट्रॉमा सेंटर परिसर को सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित करने जा रहा है। बता दे यहां पर अब सिर्फ कोरोना पीड़ित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। कुल मिलाकर ट्रामा सेंटर अब अस्थाई रूप से कोरोना अस्पताल बन जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, ट्रामा सेंटर को सड़क दुर्घटना के लिए तैयार किया गया था, लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन के कारण इस समय सड़क हादसे के मामले नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पूरे ट्रामा सेंटर को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बना दिया गया है। वही, ट्रॉमा सेंटर में कुल 250 बेड बनाए जाएंगे, इसलिए कोरोना वायरस के मरीजों को उपयुक्त और प्रभावी उपचार प्रदान किया जा सके,
RANJANA