एमपी में उजागर हुआ 3,800 करोड़ का घोटाला
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड पैकेज घोटाले की जांच के लिए राज्य आर्थिक अपराध शाखा ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 3800 करोड़ रुपये के इस मेगा घोटाले में कई चौकन्ना कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं। बताया गया है ,5 टन के पत्थर स्कूटर से ढोए गए थे। साथ ही इलाके में दो हफ्ते के अंदर 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई थी।
यूपीए सरकार ने साल 2009 में तत्कालीन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के 13 जिलों में विकास कार्यों के लिए 7 हजार 266 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इनमें 3 हजार 800 करोड़ रुपये केवल मध्य प्रदेश के लिए दिए गए थे। केंद्र सरकार ने इलाके की तस्वीर बदलने के लिए यह बजट पास किया था लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
RANJANA