एमपी एग्रो को फिर मिला नए पोषण आहार प्लांटों का काम
महिला स्व सहायता समूहों के फेडरेशन के नए पोषण आहार प्लांटों का काम पहले ही एक साल देरी से चल रहा है, अब इस प्रोजेक्ट को लेकर नई कवायद सामने आई है जिसमे इन प्लांटों के संचालन का काम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से लेकर एक बार फिर एमपी एग्रो को दिया जा रहा है। तो वहीँ प्रस्ताव तैयार हो गया है, जिसे अभिमत के लिए वित्त, महिला एवं बाल विकास और खाद्य प्रसंस्करण विभाग को भेजा गया है। वहीँ ग्रामीण विकास विभाग के अधीन आजीविका मिशन ये प्लांट बनवा रहा है।
बता दे पूर्व में जब कंपनियों से पोषण आहार सप्लाई का काम लेकर स्व सहायता समूहों को देने की बात हुई थी, तब महिला स्व सहायता समूहों को एक साल में ट्रेंड भी किया जाना था और ऐसा होने के बाद वे प्लांटों का संचालन कर लेतीं, लेकिन ऐसी स्थितियां बनना मुमकिन नहीं दिख रही है। तो वहीँ एमपी एग्रो को पूर्व का अनुभव है, इसलिए इसके प्रबंधन का काम उसे ही दे दिया जाएगा। यहां बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से तीन वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरी बालिकाओं को इसकी सप्लाई होती है।
POSTED BY : KRITIKA