एमडी जॉय थॉमस गिरफ्तार :पीएमसी बैंक
पीएमसी बैंक घोटाले मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थॉमस को हिरासत में ले लिया है। तो वहीँ मुंबई पुलिस के पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने बताया कि बैंक के निलंबित एमडी थॉमस पिछले कुछ दिनों से लापता थे तो अब पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी।
आपको बता दे की इस घोटाले के सामने आने के बाद आरबीआई ने पिछले हफ्ते बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया जिसके तहत प्रबंधन की अनियमितताओं की वजह से बैंक को 4355 करोड़ रु का घाटा हुआ। साथ ही ईडी ने एचडीआईएल कंपनी के खिलाफ भी जांच शुरू की है। बैंक ने इसे 6500 करोड़ रु का कर्ज दिया था।
तो वहीँ पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक ने कर्ज की रकम की जानकारी दबाने के लिए 21 हजार फर्जी खाते खोले।तो वहीँ बैंक प्रबंधन पर एनपीए की जानकारी छिपाने और नियमों के खिलाफ कर्ज बांटने के आरोप हैं।
posted by : kritika