एमजी हेक्टर के साथ गधे वाली फोटो से घबराई कंपनी
एमजी हेक्टर सुव के हाल ही में एक वीडियो वायरल होने के बाद एमजी मोटर ने ग्राहक को गाड़ी वापस करने पर 100 फीसदी पैसे रिटर्न या गाड़ी रिप्लेस करने का ऑफर दिया है। हाल ही में हेक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक गधा एमजी मोटर की एसयूवी को खींचता नजर आ रहा था। जिसके बाद कंपनी ने ग्राहक पर ब्रांड इमेज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
POSTED BY
RANJANA