एपल को 92 हजार करोड़ रु. का हुआ मुनाफा
एपल का मुनाफा जुलाई-सितंबर में सालाना आधार पर 3% घटकर 13.7 अरब डॉलर 92,270 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री में गिरावट की वजह से मुनाफे पर असर पड़ा।
इसी दौरान आईफोन की बिक्री पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 9% घटकर 33.4 अरब डॉलर 2.37 लाख करोड़ रुपए रही। यद्यपि कुल रेवेन्यू 2% बढ़कर 64 अरब डॉलर 4.54 लाख करोड़ रुपए रहा।
POSTED BY
RANJANA