एपल के सीईओ टिम कुक को पिछले साल मिला 897 करोड़ रुपए का पैकेज
बीते साल एपल के सीईओ टिम कुक को 12.5 करोड़ डॉलर का पैकेज मिला। यह रकम 2018 के नुक्सान-भरपाई के मुकाबले करीब 7% कम है। पिछले साल कुक को वेतन के तौर पर 30 लाख डॉलर मिले। बोनस की रकम 1.2 करोड़ डॉलर से घटकर 76.7 लाख डॉलर रह गई। कुक को 11.35 करोड़ डॉलर की
मूल्य के शेयर मिले। बोनस और इन्सेंटिव की रकम इस आधार पर तय होती है कि कंपनी ने कितने लक्ष्य पूरे किए है। बता दे कुक की कमाई का बड़ा हिस्सा एपल के शेयरों से आता है। उन्हें सालाना वेतन वृद्धि के तौर पर शेयर मिलते हैं।
POSTED BY
RANJANA