एनएचएआइ के टोल संग्रह में सालाना 15 हजार करोड़ रुपये तक की वृद्धि की उम्मीद
सभी टोल प्लाजा के फास्टैग माफिक होने तथा हाईवे पर चलने वाले सभी वाहनों में फास्टैग लगने से एनएचएआइ के टोल संग्रह में सालाना 15 हजार करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार, एनएचएआइ ने पिछले एक महीने में राष्ट्रीय राजमार्गो के अपने सभी 502 टोल प्लाजाओं में से 90 फीसद टोल प्लाजाओं को फास्टैग के अनुकूल बना दिया हैं। केवल 50 ऐसे टोल प्लाजा को फास्टैग अनुकूल बनाने का काम बाकी है जो पीडब्लूडी के अधीन आते हैं और जहां इलेक्ट्रानिक के बजाय पुरानी तकनीक से मैन्युअल टोल जमा हो रहा था।
POSTED BY
RANJANA