एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, नौसेना के लिए बजट में आई गिरावट
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सामुद्रिक क्षेत्र में चीन के खतरनाक तरीके से विस्तार को देखते हुए कहा, उनकी सेना के लिए बजट में वृद्धि की जानी चाहिए. इसी दौरान उन्होंने नौसेना के हिस्से के बजट में गिरावट पर चिंता व्यक्त की है, बता दे रक्षा मंत्रालय को जारी किए जाने वाले बजट में नौसेना के हिस्से में गिरावट आई है. 2012-13 में जहां रक्षा मंत्रालय के बजट का 18 फीसदी हिस्सा नौसेना के खाते में आता था तो वहीं 2018-19 में यह मात्रा गिरकर 13 फीसदी हो गया है.
POSTED BY
RANJANA