एटीएम से 30 जून तक नकद निकासी पर नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह एसबीआई के एटीएम से किए गए लेनदेन पर सेवा शुल्क माफ करेगा। इस दौरान एसबीआई के यूजर्स दूसरे बैंक के एटीएम पर भी 30 जून तक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। बता दे बैंक ने 15 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर इसको लेकर एक आधिकारिक ऐलान किया है।
वेबसाइट पर की गई पोस्ट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने 24 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा किए गए ऐलान को देखते हुए एसबीआई के एटीएम और अन्य बैंक में किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ करने का फैसला लिया है। यदि आपने मुफ्त लेनदेन की संख्या से अधिक लेनदेन कर लिया तब भी आपको 30 जून तक यह सुविधा मिलेगी।
RANJANA