एटीएम को मिलेगी सेंसर बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम
अगर डेबिट कार्ड को लेकर एटीएम में पैसे निकालने जाएं और मशीन ऑपरेट किए बिना ऐसे ही फालतू खड़े रहें तो आपको वहां लगे स्पीकर पर चेतावनी सुनाई देने लगेगी कि आप एटीएम कैबिन में क्या कर रहे हैं? कोई काम न हो तो तत्काल बाहर निकल जाइए। इतना ही नहीं अगर एटीएम कैबिन में कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता दिखे तो आप वहां दी गई पैनिक बटन को दबा सकेंगे। कुछ ही मिनटों में वहां पुलिस पहुंच जाएगी।
बता दे राजधानी में इन दिनों सभी एटीएम को सेंसर बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम से लैस करने का काम चल रहा है। तो वहीँ अब तक 100 से अधिक एटीएम इस तरह के सिक्याेरिटी सिस्टम से लैस हो चुके हैं। अगले कुछ दिनों में इनकी संख्या बढ़कर 500 तक पहुंच सकती है। यह पूरी कवायद पैसा निकालने वाले की सुरक्षा के लिए की जा रही है। बता दे यह सारे सेंसर एटीएम केबिन में लगे कैमरे से अटैच हैं। इनकी निगरानी मुंबई स्थित कॉल सेंटर से होगी।
साथ ही ता दे की एटीएम में हो रहीं आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बैंक इस तरह की मल्टी लेयर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी ला रहे हैं। इससे इनकी मानिटरिंग आसान होगी। बैंकों के लिए यह एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट है जिसके लिए बैंक तेजी से अपने एटीएम का सिक्योरिटी लेवल बढ़ा रही हैं।
POSTED BY : KRITIKA