एक ही कार्ड में हो आधार-पैन-वोटर आईडी- गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि इस पहचान पत्र में आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राविंग लाइसेंस और बैंक अकाउंट सभी होना चाहिए. साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि 2021 में होने वाली जनगणना भी डिजिटल होगी. क्योंकि गृह मंत्री ने प्रस्तावा रखा है कि इन सभी चीजों के लिए अब एक ही पहचान पत्र होना चाहिए. अगर यह लागू होता है तो इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
आपको बता दे गृह मंत्री ने यह बात जनगणना भवन के शिलान्यास के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना डिजिटल होगी. यह जनगणना मोबाइल एप से होगी. इस ऐप के जरिए 16 भाषाओं में जनगणना से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. इस पर कुल 12 हजार करोड़ खर्च आएगा. वैसे तो जनगणना का काम 1 मार्च 2021 से शुरू होगा लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी के कारण यहां अक्टूबर 2020 से ही काम शुरू हो जाएगा.