तत्तापानी में सतलज नदी किनारे प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर एक बर्तन में खिचड़ी बना कर रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। विभाग की ओर से पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिए 8 फीट उंचे और 9 फीट चौड़े बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी तैयार कर इसे हजारों लोगों को आज खिलाया गया है।
POSTED BY – RANJANA