एक और परमाणु मिसाइल K-4 की परिक्षण करेगा भारत
भारत एक और परमाणु मिसाइल के परीक्षण के लिए तैयार है जो की शुक्रवार यानि 8 नवंबर को आंध्र प्रदेश के तट से पनडुब्बी के जरिए के-4 परमाणु मिसाइल का परीक्षण करेगा। तो वहीँ समाचार ने जानकारी देते हुए कहा की पनडुब्बियों से अपने दुश्मन के ठिकानों को मार गिराने की क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए भारत शुक्रवार को एक और कदम आगे बढ़ाएगा वहीँ के-4 परमाणु मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर बताई जा रही है।
बता दे यह मिसाइल प्रणाली रक्षा एवं अनुसंधान विकास संस्थान द्वारा अरिहंत श्रेणी की परमाणु परनडुब्बियों के लिए विकसित की जा रहा है और यह पनडुब्बियां भारत के परमाणु परीक्षण का मुख्य आधार होंगी।
POSTED BY : KRITIKA