एकता कपूर ने कर्मचारियों के लिए छोड़ी सालभर की सैलरी
टीवी और फ़िल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अपनी कंपनी के कर्मचारियों की सहायता करने का ऐसा कदम उठाया है, जिसकी प्रशंसा की जा रही है।
इस दौरान एकता ने निर्णय किया है कि वो अपनी सालभर की सैलरी नहीं लेंगी, इसलिए कंपनी पर आर्थिक भार कम हो और इसका बुरा प्रभाव उनके कर्मचारियों पर ना पड़े। इस निर्णय की सूचना देते हुए एकता कपूर ने ट्वीट किया है, अग्रसर होने का एक ही उपाय है, साथ-साथ। कोरोना का प्रभाव बड़ा, असंभव और अनेक प्रकार से प्रभावित करने वाला है। हम सभी को कुछ ऐसा करने की आवश्यकता है कि हमारे आस-पास के लोगों और देशवासियों की परेशानियां कम हों। इसलिए मैं अपनी एक साल की सैलरी, जो 2.5 करोड़ रुपये बनती ह, वो छोड़ रही हूं, इसलिए मेरे सहयोगियों को इस दौरान किसी तरह की तकलीफ ना हो।
RANJANA