एआर बेस्ड शॉपिंग फीचर हुआ जारी, खरीदने से पहले ले सकेंगे प्रोडक्ट ट्रायल
फोटो मैसेजिंग साइट इंस्टाग्राम तेजी से शॉपिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है तो वहीँ कई बड़े ब्रांड इसे प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने इसमें नया एआर तकनीक पर बेस्ड शॉपिंग फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से ब्रांड अपने प्रोडक्ट पेज पर एआर ट्राय ऑन फीचर जोड़ सकेंगे। साथ यह इसमें कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका ट्रायल ले सकेंगे। यह फीचर ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक की मदद से ग्राहकों को यह आभास कराएगा कि प्रोडक्ट उनपर कैसा लगेगा।
सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर यह फीचर फिलहाल कुछ ही ब्रांड के लिए जारी किया गया है। इसमें कॉस्मैटिक्स और आईवियर ब्रांड शामिल है। साथ ही कंपनी का कहना है कि भविष्य में इसे अन्य प्रोडक्ट के लिए भी जारी किया जाएगा।
posted by : kritika