एआई की मदद से तैयार हुआ एंटीबायोटिक, बैक्टीरिया को करेगा खत्म
वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से पहली बार नया एंटीबायोटिक तैयार किया है। इससे संसार के संकटमय और दवा को निष्फल कर देने वाले बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकेगा। इस नए एंटीबायोटिक को हेलिसिन नाम दिया है। यह काफी बलवान है, जो ई-कोली जैसे बैक्टीरिया को भी आसानी से खत्म कर देता है।
RANJANA