एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन इन कंपनियों ने किया शुरू
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से लड़ने के लिए भारत की तीन में से दो कंपनियों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए एंटीबॉडी-आधारित रैपिड टेस्ट किट के उत्पादन का काम शुरू कर दिया है. इन दोनों कंपनियों को औषधीय और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय नियामक संस्था, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अनुज्ञप्ति जारी कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब भारत सरकार ने चीन से आरटीके मंगाई थी. बताया जा रहा था कि पहले यह पांच अप्रैल को आने वाली थी परंतु बाद में इसकी डिलीवरी नौ अप्रैल कर दी गई. पर अभी तक भारत को इसकी डिलीवरी नहीं हुई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इस माह की शुरुआत में इन तीन कंपनियों, नई दिल्ली में मोहरा डायग्नोस्टिक्स, केरल में सरकारी स्वामित्व वाली HLL लाइफकेयर लिमिटेड और गुजरात में वोक्सटूर बायो लिमिटेड द्वारा निर्मित आरटीके के सैम्पलों को अनुमोदन किया. जिसके बाद इन तीनों कंपनियों ने विनिर्माण लाइसेंस के लिए आवेदन किया जिसमें से दो को लाइसेंस जारी कर दिया गया है.
RANJANA