ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की छह सुरंगों का निर्माण शुरू: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा, ऋषिकेश कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के तहत छह सुरंगों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इन सुरंगों में आने जाने के छह मार्गों को भी बनाया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 के बजट में स्वीकृत परियोजना की नई लागत 16216 करोड़ रुपये है। इसमें से मार्च 2019 तक 1361 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। परियोजना के तहत सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण, वन विभाग की स्वीकृति, भू तकनीकी जांच व समूची परियोजना के लिए पहुंच मार्गों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *