ऋण माफिया संजय द्विवेदी ने किया 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा
ऋण माफिया संजय द्विवेदी के यहां 100 करोड़ का घोटला करने वाले ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई में सामने आई हैं। संजय के पांच ठिकानों से एग्रीमेंट और संपत्ति बंधक से जुड़े कागजात जब्त किए गए हैं। अलग-अलग कंपनी और डायरेक्टर्स के नाम से बनाई गईं बोगस सील भी जब्त की गई हैं, बता दे संजय, नेहा ने 30 कंपनी बना रखी थी। इनमें रियल एस्टेट से लेकर निवेश कंपनियां शामिल हैं, लेकिन असलीयत में कहीं भी इनकी फर्म ने काम नहीं किया,
RANJANA