ऊंची चोटियां फतह करने वालों को 5 लाख कैश और नौकरी में देगी कोटा: हरियाणा
दिल्ली में मनोहर कैबिनेट की हुई बैठक में कई फैसले हुए। विश्व की दस सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों को 5 लाख रुपए कैश व खेल कोटे के लिए ग्रेड-सी का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसी प्रकार गन्नौर इंटरनेशनल मंडी की जमीन पर अवैध रूप से रहने वालों का सरकार पुनर्वास करेगी। इसके लिए नीति बनेगी।
पुनर्वास के लिए खरीदी गई भूमि पर आईआईएमएच, गन्नौर की जमीन पर अवैध रूप से रहने वालों को दो-दो मरला के प्लाॅट दिए जाएंगे। इसके लिए 1 लाख 66 हजार 77 रुपए 100 किश्तों में वसूले जाएंगे।
RANJANA