उष्णकटिबंधी तूफान नारद से मेक्सिको सहमा, आई बाढ़ की स्थिति
उष्णकटिबंधी तूफान नारद के फिर से सक्रिय होने पर जियाहुतानेजा और दक्षिण सागर के किनारे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है तो वहीँ यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात प्यूर्टो वालार्टा के शीर्ष पर था, जिसमें एक उष्णकटिबंधीय तूफान से ऊपर जाने के बाद 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।