उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सीएए और एनपीआर पर दिया बयान
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर जैसे मुद्दों पर अर्थपूर्ण और सही बातचीत करने की जरुरत है और प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘‘सीएए हो या एनपीआर, इन पर देश के लोगों को संवैधानिक संस्थाओं, सभाओं और मीडिया में विचारपूर्ण, सार्थक बातचीत में भाग लेना चाहिए कि यह कब आया, क्यों आया, इसका क्या प्रभाव होगा और क्या इसमें किसी परिवर्तन की जरूरत है.’’ नायडू ने कहा, ‘‘यदि हम इस बारे में बातचीत करेंगे तो हमारा तंत्र मजबूत होगा और जनता की जानकारी बढ़ेगी.’’
POSTED BY
RANJANA