उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन के विशेष अधिवेशन को किया संबोधित
उपराष्ट्रपति देश की राजधानी दिल्ली स्थित छतरपुर मंदिर में चल रहे संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन के विशेष अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, कि संस्कृत भारत को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है, जिसमें देश के ज्ञान-विज्ञान का खजाना समाहित है.
इसी दौरान उन्होंने कहा, “संस्कृत भारत को जोड़ने वाली भाषा है. भारतीय ज्ञान-विज्ञान संस्कृत भाषा में है. हमें हमारे ऋषि-मुनियों का ज्ञान प्रयोग में लाना चाहिए. दुनिया की सारी समस्याओं का हल संस्कृत में है. दुनियाभर में संस्कृत का अध्ययन-अध्यापन होता है और इस भाषा में शोध हो रहा है.” इसी क्रम में नायडू ने कहा, “देशवासियों से मेरी अपील है कि संस्कृत भारती के संभाषण आंदोलन में हमें सहयोग करना चाहिए.”
POSTED BY
RANJANA