उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शरद पवार पर बोला हमला: गुजरात
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ी थी और अब शिवसेना व कांग्रेस के साथ मिलकर अस्वाभाविक गठबंधन बना रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में चुनाव से पहले भाजपा व शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम आने के बाद शिवसेना के मन में मुख्यमंत्री पद का लालच आ गया, इसलिए उसने जन मानस का अपमान करते हुए अन्य विचारधारा के दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एनसीपी का गठन ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को लेकर हुआ था।
POSTED BY
RANJANA