उपद्रवियों से करेगी नुकसान की भरपाई: कर्नाटक सरकार
देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद जगह- जगह विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले दिनों विरोध- प्रदर्शनों के बीच विभिन्न शहरों में हिंसा की घटनाएं भी हुईं. इसी दौरान बीजेपी की कर्नाटक सरकार ने हिंसा की घटनाओं में सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही करने का ऐलान कर दिया है.
कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट कर कहा, कि उपद्रवियों के लिए कोई दया नहीं है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह निर्णय लिया है कि उपद्रवी अपनी हिंसा के लिए भुगतान करेंगे. सरकार यह सुनिश्चित करेगी.
POSTED BY
RANJANA