उपचुनाव को लेकर अलीगढ़ जाने की संभावना-योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 सितंबर को इगलास विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर अलीगढ़ आने की संभावना है। सभी अधिकारी इसको लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल लिखित कार्यक्रम शासन की ओर से जारी न होने को लेकर अधिकारी दुविधा में हैं। मंडलायुक्त कार्यालय के अनुसार 14 को सीएम के आने की संभावना है। लिखित कार्यक्रम आने का इंतजार है।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि, सीडीओ अनुनय झा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के खेल मैदान पर बनने वाले सभा स्थल का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीओ को सभा स्थल से संबंधित व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश भी दिए थे।
सभा स्थल से बिजली की लाइन शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री की सभा मंगलायतन विश्वविद्यालय में प्रस्तावित थी। मगर, सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल में बदलाव किया गया था।